स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

11 साल का भास्वर मुखर्जी बना निक्षय मित्र

अजय वर्मा

नयी दिल्ली। देश को टीबी मुक्त बनाने की दिशा में युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। केंद्र सरकार निक्षय मित्र तैयार करने की योजना पर भी काम रही है। इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित भी किया जा रहा है।

पॉकेट मनी से करेगा मरीज की देखभाल

इस सिलिसिले में डायमंड हार्बर, पश्चिम बंगाल के 11 वर्षीय भास्वर मुखर्जी निक्षय मित्र बन गए हैं और उन्होंने एक टीबी रोगी को गोद लिया। वह अपनी पॉकेट मनी से मरीज की देखभाल करेगा। कहा जाता है कि रामसेतु बनाने में छोटी सी गिलहरी का भी योगदान था। भास्वर का प्रयास ऐसा ही है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इस बालक के हौसले और अनुकरणीय करुणा प्रदर्शित करने के लिए बार-बार नमन किया है।

Related posts

कई अंगों के दान से अमर हो गयी विनीता खजांची

admin

टीकाकरण कवरेज स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण करेगा : प्रधानमंत्री

admin

Big success : एक ब्लड टेस्ट से 50 तरह के कैंसर की होगी पहचान

admin

Leave a Comment