स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

बजट2016: महिला स्वास्थ्य का विशेष ध्यान, डेढ़ करोड़ बीपीएल महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिया जायेगा, 2000करोड़ का बजट आवंटित

 

दशा सुधरने वाली है...
दशा सुधरने वाली है…

इस बार के बजट में सरकार ने महिलाओं के स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखा है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपने बजटीय भाषण में महिलाओं के स्वास्थ्य का चिंता करते हुए कहा कि गरीब महिलाएं जिन्हें लकड़ी जलाकर भोजन बनाना पड़ता हैं और उससे उपजने वाली बीमारियों से वे परेशान होती हैं। उनको वर्ष 2016-17 में एलपीजी गैस मुहैया कराया जायेगा। इसके लिए 2000 करोड़ रूपये का बजट सरकार ने आवंटित किया है। महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए स्वस्थ भारत अभियान के पर्यावर्ण विशेषज्ञ धीपज्ञ द्विवेदी ने बताया कि सरकार के इस फैसले से करोड़ों महिलाओं को कार्बन ग्रहण करने के कारण होने वाली बीमारियों से बचाया जा सकेगा। यह एक सराहनीय कदम है।   

Related posts

CAPF और NSG परिसरों में सौर ऊर्जा पैनल लगेंगे

admin

ये कंपनी बना रही कैंसर से लड़ने वाली वैक्सीन

admin

‘वरदान’ हॉस्पीटल में नि:शुल्क जनरल और सर्जरी कैंप 26 जून को

admin

Leave a Comment