स्वस्थ भारत मीडिया
कोविड-19 / COVID-19 समाचार / News

दिल्ली के इन क्षेत्रों को किया गया सील…

देश की राजधानी में बुधवार को 93 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 669 तक पहुंच गई। दिल्ली में अब तक कुल 9 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। कुल मामलों में से 576 मामले मरकज से जुड़े हैं।

नई दिल्ली/ गायत्री सक्सेना
दिल्ली में कोरोना मामलों के तेजी से बढ़ने पर दिल्ली सरकार ने कई अहम् फैसला लिया है। दिल्ली के कई इलाकों को सिल किया गया है। दूसरी ओर दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क नहीं पहनने वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना एवं 6 महीने की जेल का प्रावधान है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि कोरोना पॉजिटिव हॉटस्पॉट इलाकों को सील किया जा रहा है।

जिन इलाकों को सील किया गया है उनकी सूची निम्न है

1- मालवीय नगर, गांधी पार्क के पास की सभी प्रभावित गली
2-L-1 संगम विहार, गली नंबर-6
3-शाहजहांबाद सोसोइटी, प्लॉट नंबर-1, सेक्टर-11, द्वारका
4-दिनपुर गांव
5-मरकज मस्जिद और निजामुददीन बस्ती
6-निजामुद्दीन वेस्ट (G और D ब्लॉक) इलाके
7-B-ब्लॉक, जहांगीरपुरी
8-कल्याणपुरी में गली नंबर-14 में मकान नंबर 141 से 180 तक
9-मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली
10-खिचड़ीपुर की 3 गलियां, जिनमें मकान नंबर 5/387 भी शामिल
11-गली नंबर-9, पांडव नगर
12-वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज-1 एक्सटेंशन
13-मयुरध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज
14-किशनकुंज एक्सटेंशन गली नंबर4 में मकान नंबर J-3/115(नगर डेयरी) से मकान नंबर J-3/108 (अनवर वाली मस्जित चौक तक)
15-किशन कुंज एक्सटेंशन में गली नंबर 4 के मकान नंबर J- 3/101 से मकान नंबर J-3/107 तक।
16-वेस्ट विनोद नगर का गली नंबर 5, A ब्लॉक (मकान नंबर A-176 से A-189 तक)
17-दिलशाद गार्डन के J, K, L और H पॉकेट्स
18- ओल्ड सीमापुरी के G, H और J ब्लॉक्स
19- दिलशाह कॉलोनी के F-70 से 90 तक
20-प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी
21-बंगाली मार्केट

669 मामले सामने आए

देश की राजधानी में बुधवार को 93 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 669 तक पहुंच गई। दिल्ली में अब तक कुल 9 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। कुल मामलों में से 576 मामले मरकज से जुड़े हैं। जिस पर सरकार  ने अपनी नजर पैनी की हुई  है। इस के साथ ही  दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए राजधानी में कोविड​​-19 से अत्यधिक प्रभावित 20 इलाकों को सील कर दिया है।
 

Related posts

भोपाल में लगेगी तीन दिवसीय स्वास्थ्य संसद

admin

राम ही नहीं, रामदेव को भी चौदह साल बनवास रहना पड़ा

admin

सुलभ और किफायती हो मानसिक विकार का उपचार : डॉ. पवार

admin

Leave a Comment