स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

Nimhans को मिला WHO नेल्सन मंडेला सम्मान

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान संस्थान (NIMHANS) को स्वास्थ्य संवर्धन के लिए WHO ने 2024 नेल्सन मंडेला पुरस्कार से सम्मानित किया है। 2019 में उसके द्वारा शुरू किया गया यह पुरस्कार स्वास्थ्य संवर्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए व्यक्तियों, संस्थानों, सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों को प्रदान किया जाता है।

उत्कृष्ट योगदान का सम्मान

यह जानकारी निमहंस ने एक बयान में दी है। उसने बताया कि यह पुरस्कार संस्थान के समर्पण और उत्कृष्ट योगदान का प्रमाण है। यह मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका विज्ञान के क्षेत्र में सबसे आगे रहा है। यह अनुसंधान, शिक्षा और रोगी देखभाल के लिए नवीन दृष्टिकोणों का समर्थन करता है। इस संस्थान की मानसिक स्वास्थ्य देखभाल को सामान्य स्वास्थ्य देखभाल में एकीकृत करने, समुदाय-आधारित रणनीतियों को विकसित करने और अग्रणी डिजिटल स्वास्थ्य हस्तक्षेपों को विश्व स्तर पर मान्यता दी गई है।

निदेशक ने प्रसन्नता जाहिर की

संस्थान निदेशक डाॅ. प्रतिमा मूर्ति ने कहा कि 50वें स्थापना वर्ष पर प्रतिष्ठित नेल्सन मंडेला पुरस्कार प्राप्त करना हमारे लिए गर्व की बात है। यह पुरस्कार न केवल हमारी अतीत और वर्तमान उपलब्धियों को बताता है बल्कि निमहंस की स्थापना के दृष्टिकोण को भी साझा करता है।

Related posts

देहदान कर अमर हो गए काली चरण जी

admin

 कोविड-19  योद्धा बना भारतीय डाक, अब प्रयोगशाला परीक्षण केन्द्रों पर डाकिया लेकर जाएंगे कोविड-19 किट

Ashutosh Kumar Singh

राष्ट्रीय ग्रीन हाइड्रोजन मिशन को मिली सरकार की मंजूरी

admin

Leave a Comment