स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

एनीमिया पर होगा बहुकेंद्रीय क्लिनिकल परीक्षण

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। केंद्रीय स्वास्थ्य डॉ. मनसुख मांडविया ने एम्स में एकीकृत स्वास्थ्य अनुसंधान के लिए आयुष-ICMR उन्नत केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि एनीमिया पर बहुकेंद्रीय नैदानिक परीक्षण और आयुष स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं के लिए भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य मानकों (IPHS) का शुभारंभ शामिल है। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ के 27वें दीक्षांत समारोह और आयुर्वेदो अमृतनाम पर 29वें राष्ट्रीय सेमिनार का भी उद्घाटन किया।

आयुर्वेदाचार्याें को मिला पुरस्कार

इस अवसर पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए वैद्य गुरदीप सिंह (गुजरात), डॉ. पी. माधवनकुट्टी वारियर (केरल) और वैद्य विष्णु दत्त श्रीकिशन शर्मा (राजस्थान) को प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 13 आयुर्वेद विद्वानों को राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ (एफआरएवी) के फेलो के रूप में सम्मानित किया गया। ये हैं वैद्य भावनाबेन मुंजपरा, अहमदाबाद, डॉ. ईना शर्मा, काँगड़ा, डॉ. जी.एस. बदेशा, रायपुर, वैद्य मुरलीकृष्ण पारसराम, तिरुपति, वैद्य दत्तात्रेय मधुकरराव सराफ, नागपुर, वैद्य रामावतार शर्मा, चुरू, वैद्य (प्रो.) श्याम सुंदर शर्मा, भागलपुर, प्रो. (डॉ.) बिष्णु प्रसाद सरमा, गुवाहाटी, वैद्य गोपालशरण गर्ग, अलीगढ़, डॉ. यूनुस गफ्फार सोलंकी, मुंबई, वैद्य मेधा पटेल, सूरत, डॉ. विभा द्विवेदी, बरेली और वैद्य संतोष भगवांरव नेवपुरकर, औरंगाबाद।

Related posts

कोविड-19 पर दिल्ली के इन क्षेत्रों ने पाई विजय

Ashutosh Kumar Singh

अस्पतालों में भीड़ से बचायेगा ये पोर्टल

admin

पटना Aiims को फिर मिला बॉम्बे ब्लड ग्रुप का रक्त

admin

Leave a Comment