स्वस्थ भारत मीडिया
समाचार / News

पीएम ने कोरोना के आसन्न संकट पर की उच्च स्तरीय बैठक

कड़ी निगरानी की सलाह दी, कोविड टेस्टिंग बढ़ाने पर जोर
ढांचागत सुविधायें रहे अस्पतालों में, एहतियाती खुराक के टीकाकरण पर जोर

नयी दिल्ली (स्वस्थ भारत मीडिया)। कोरोना के आसन्न संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक की और श्राारत की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने दोहराया कि कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है और उन्होंने अधिकारियों को विशेषकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया।

ढांचागत तैयारी उच्चस्तर की बनायें रखें

पीएम ने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया कि उपकरणों, प्रक्रियाओं और मानव संसाधन की दृष्टि से सभी स्तरों पर समस्त कोविड बुनियादी ढांचागत सुविधाओं को तैयारियों के उच्च स्तर पर बनाए रखा जाए। उन्होंने राज्यों को ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए संयंत्रों, वेंटिलेटर और मानव संसाधन सहित अस्पतालों में बुनियादी ढांचागत सुविधाओं का त्वरित परिचालन सुनिश्चित करने के लिए कोविड विशिष्ट सुविधाओं का ऑडिट करने की सलाह दी।

कोविड प्रोटोकोल का पालन हो

प्रधानमंत्री ने कोविड टेस्टिंग के साथ-साथ जीनोम अनुक्रमण संबंधी प्रयासों को भी तेज करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे हर समय कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करें, खासतौर पर त्योहारों के आने वाले मौसम को देखते हुए, जिसमें भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने ये भी आग्रह किया कि एहतियाती टीके के लिए प्रोत्साहित किया जाए, विशेष रूप से कमजोर और बुजुर्ग समूहों को।

वैश्विक स्थिति पर दी गई प्रस्तुति

स्वास्थ्य सचिव और नीति आयोग के सदस्य द्वारा कई देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर व्यापक प्रस्तुति दी। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्रीमती भारती प्रवीण पवार, नीति आयोग के सीईओ परमेश्वरन अय्यर, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वी के पॉल आदि ने हिस्सा लिया।

Related posts

स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत भविष्य के लिए तैयार : मांडविया

admin

आरोग्य सेतु ऐप का डाटा चोरी न हो इसे सुनिश्चित करे सरकारः के.एन.गोविंदाचार्य

Ashutosh Kumar Singh

सावधान! फेसबुक कर सकता है आपको ब्लॉक

Leave a Comment